आज विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 26 सितंबर को मनाया जाने वाला ‘वर्ल्ड इन्वार्यमेंट हेल्थ डे’ पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं और पर्यावरण के संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. साथ ही, पर्यावरण के अपने स्वास्थ्य के चलते हम सभी जीवों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को भी विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस उजागर करता है. बता दें कि यह दिवस हर साल 5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस से अलग है, जिसे संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण कार्यक्रम के अंतर्गत सहायता मिलती है.
वर्ष 1986 में स्थापित हुए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इन्वार्यमेंट हेल्थ द्वारा 26 सितंबर 2011 से विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस को मनाए जाने की शुरूआत की गई थी. इस संघ में विश्व के 40 देश शामिल हैं. इन देशों के उच्च शिक्षा संस्थानों के शोधकर्ताओं से लेकर पर्यावरण के मुद्दों पर काम करने वाले संगठन इन फेडरेशन के सदस्य हैं.
प्रति वर्ष मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस के लिए इस साल का मुख्य विषय हर किसी के स्वास्थ्य से सम्बन्धित है. विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 2023 की मुख्य विषय ‘वैश्विक पर्यावरणीय सार्वजनिक स्वास्थ्य: हर दिन हर किसी के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए खड़ा होना घोषित किया गया है.वहीं, बात करें पिछले साल की तो वर्ष 2022 का मुख्य विषय ‘सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए पर्यावरणीय स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करना घोषित किया गया था.