स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से दिल्ली पुलिस और CAPF (CRPF, CISF, BSF, ITBP, NSG, SSB, AR) में एसआई भर्ती के लिए पेपर 1 का आयोजन 3 से 5 अक्टूबर 2023 तक किया जाना है जिसके लिए अब आवेदकों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. एडमिट कार्ड रीजन वाइज एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किये गए हैं.
परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थी वेबसाइट या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को मांगी गयी डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
SSC CPO Admit Card 2023 Out: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-
- एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Admit Card लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आप जिस रीजन से आते हैं उस रीजन के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप उस रीजन की वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे, यहां पर भर्ती से संबंधित एडमिट कार्ड लिंक आप क्लिक करें.
- अब आप रजिस्ट्रेशन आईडी, रोल नंबर या अपने नाम के साथ अन्य जानकारी भरकर सबमिट करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
जो उम्मीदवार पेपर 1 में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको पेपर 2 के लिए आमंत्रित किया जाएगा. पेपर 2 का आयोजन 22 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित है. जो उम्मीदवार इस भर्ती की सभी प्रक्रिया में सफल रहेंगे उनको दिल्ली पुलिस, CAPF SI के अंतर्गत आने वाले पदों पर नियुक्ति किया जायेगा. इस भर्ती के माध्यम से कुल 1876 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं.