हादसे कहीं भी और कभी भी हो सकते हैं. आज का समय ऐसा है कि अगर कोई हादसों का शिकार होता है तो लोग सिर्फ तमाशा देखते रह जाते हैं. मदद के लिए कोई नहीं आता है. पर कुछ लोग दुनिया में ऐसे भी हैं जो इंसानियत के धर्म का पालन कर रहे हैं. इन्हीं की वजह से ये दुनिया जीने लायक है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार, हादसे का शिकार हो जाती है और उसे बचाने के लिए पूरा मोहल्ला निकल आता है और अंदर मौजूद लोगों की जान बच जाती है. ये हादसा भी कोई आम नहीं है, बिजली गिरने से जुड़ा है.
ट्विटर अकाउंट @OTerrifying पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो (Car accident video) शेयर किया गया है जिसमें एक कार पर बिजली गिर जाती है और उसमें से धुआं निकलने लगता है. अब अगर धुआं निकला है, तो ये बात स्वभाविक है कि आग भी लगी होगी. ऐसे में हलचल मच जाना स्वभाविक है. ऐसा ही इस वीडियो में भी होता दिख रहा है.
कार सड़क पर चलती नजर आ रही है. अचानक उसपर बिजली गिर जाती है. जैसे ही बिजली गिरती है, कार में से धुआं उठने लगता है. इस वजह से चालक कुछ दूर जाकर गाड़ी को रोक देता है. अचानक उस मोहल्ले में मौजूद सभी लोग गाड़ी में बैठे लोगों की जान बचाने के लिए बाहर निकल आते हैं और अपनी जान की परवाह किए बिना ही उन लोगों के साथ खड़े हो जाते हैं. वीडियो बहुत क्लियर नहीं है, पर ये पता लग पा रहा है कि लोग हादसे के शिकार लोगों को वहां से कुछ दूर ले जा रहे हैं.
इस वीडियो को 35 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इस वीडियो में क्या ज्यादा डरावना है ये नहीं कहा जा सकता, कार पर गिरी बिजली या फिर अचानक से बाहर निकले लोग. एक ने कहा कि ये कौन सा शहर है जहां लोग अचानक मदद के लिए आ गए!