सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आजकल लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. भीड़ में नौटंकी करने से लेकर करतब दिखाने तक लोग ऐसे-ऐसे कारनामे कर जाते हैं कि उनकी चर्चा होने लगती है. बीते कई दिनों से दिल्ली मेट्रो का वीडियो चर्चा में है जिसमें लोग मेट्रो के अंदर नाच-गा रहे हैं, झगड़े कर रहे हैं और अब तो अश्लीलता भी होने लगी है. पर हाल ही में मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ के बीच लड़की करतब दिखाती नजर आ रही है, हालांकि, ये वीडियो दिल्ली मेट्रो का नहीं लग रहा है.
इंस्टाग्राम यूजर मीशा शर्मा फिटनेस इंफ्लूएंसर हैं और सोशल मीडिया पर उनके 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर करतब दिखाते हुए वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो मेट्रो के अंदर गुलाटी मारते नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो के साथ जयपुर हैशटैग यूज किया है, इससे हम ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ये वीडियो जयपुर मेट्रो का है.
वायरल वीडियो में मेट्रो के अंदर काफी भीड़भाड़ दिखाई दे रही है. उन लोगों के बीच में मीशा नजर आ रही है. वो कुछ पल के लिए सीधे खड़ी रहती है. दूसरों के चेहरे को देखकर लग रहा है कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि वो ऐसा कुछ करेंगी. अचानक मीशा गुलाटी, यानी कार्टव्हील करती है. वो मेट्रो के अंदर ही पूरा घूम जाती है. लोग उनकी ओर हैरानी भरी नजरों से देख रहे हैं. वो भी जब कार्टव्हील कर लेती हैं तो कैमरामैन को देखकर मुस्कुराने लगती हैं.
ये पहली बार नहीं है जब मीसा किसी अजीबोगरीब जगह पर गुलाटी मारती नजर आ रही हैं. इससे पहले भी वो कई बार ऐसी जगहों पर ये हरकत कर चुकी हैं. जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये लड़की एक दिन किसी का मुंह फोड़कर ही मानेगी. एक ने कहा कि मेट्रो या किसी पब्लिक प्लेस में ऐसा करना गैरकानूनी हो चुका है.