बिहार के भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय दावां में लोगों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. प्रभारी एचएम का स्थानांतरण होने और गांव के ही शिक्षक को प्रभार देने के विरोध में ग्रामीण और छात्रों ने शुक्रवार को विद्यालय के गेट पर ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. तालाबंदी में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और विद्यार्थी शामिल थे. सूचना पर पहुंचे बीईओ का भी विद्यार्थियों ने घेराव कर दिया.
बताया जा रहा है कि राजकीय मध्य विद्यालय दावां में प्रभारी एचएम प्रीति कुमारी की ओर से लगभग छह माह पूर्व से प्रभार लेकर विद्यालय का संचालन किया जा रहा था. इसी बीच नियोजन इकाई ने उनका तबादला करा दिया. तबादले की सूचना मिलते ही अभिभावक और बच्चे आक्रोशित हो गए. जिसके बाद वो विद्यालय में तालाबंदी कर प्रभारी एचएम प्रीति कुमारी को वापस बुलाने के मांग करने लगे.
छात्रों का कहना है कि मैम के रहते पढ़ाई अच्छी होती थी. फिर उन्हें किस वजह से हटाया गया? छात्रों का यह भी कहना है कि पहले शिक्षक दाल-चावल और लकड़ी घर ले जाते थे और अब उन्हें ये सब कुछ ले जाने को नहीं मिलता है. सूचना मिलने पर मुखिया सुषमाता ने कहा कि प्रभारी एचएम को कैसे और क्यों हटाया गया, उन्हें भी जानकारी नहीं है. वे छात्रों के समर्थन में हैं. विवाद के कारण ही आठ माह पूर्व डीईओ को पत्र लिखा गया था.