भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। अंतिम ने सर्बिया में हुई प्रतियोगिता में 53 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में स्वीडन की एम्मा माल्मग्रेन को 16-6 के अंतर से मात देकर ऐतिहासिक मेडल जीता। इसी के साथ अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए अंतिम ने एक कोटा भी हासिल कर लिया है। बता दें कि 19 साल की यह खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली छठी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई।