कनाडा से तनाव के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों के लिए सख्त परामर्श जारी किया है। मंत्रालय ने चैनलों को देश के दुश्मनों को अपने कार्यक्रमों में न बुलाने की सलाह दी है। जिनके खिलाफ आतंकवाद समेत गंभीर अपराधों के आरोप हैं, या प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हैं, ऐसे लोगों को मंच प्रदान करने से बचें। मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में ऐसे व्यक्ति को एक चैनल पर आमंत्रित किया गया था, जिस पर आतंकवाद समेत अपराध के मामले दर्ज हैं। वह उस संगठन से संबंधित है, जिस पर भारत में पूरी तरह पाबंदी है।