दिल्ली आनंद विहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुली के वेश में दिखे थे. इसको लेकर देश में सियासत शुरू हो गई है. बिहार के गोपालगंज पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी की चुटकी ली. उन्होंने राहुल गांधी से सवाल भी किया है कि फोटो खिंचवाने के लिए क्या क्या बनेंगे? इस दौरान शाहनवाज ने कहा कि राहुल गांधी मोदी जी से प्रेरित हो रहे हैं.
दरअसल, शाहनवाज हुसैन भाजपा नेता और एमएलसी राजीव कुमार के मां के श्राद्धकर्म में शामिल होने उनके गांव बैकुंठपुर विधानसभा के हकाम पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने मीडियो से बात करते हुए राहुल गांधी के खुली वाले वेश को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने कांग्रेस पर 50 साल तक देश को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया. कहा कि जिसने देश को 50 साल तक देश को खराब किया, आज मैकेनिक बन रहे हैं.
पिछले दिनों बैकुंठपुर प्रखंड के हकाम गांव में बीजेपी के एमएलसी राजीव कुमार के मां का निधन हो गया था. उनके निधन के बाद गुरुवार को श्राद्ध कर्म हुआ. श्राद्धकर्म में भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा. नेताओं ने उनकी मां को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शाहनवाज हुसैन के आलावे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी मौजूद रहे.