भारत ने अपने चंद्रमा मिशन को पूरा कर लिया है. भारत के चंद्रयान-3 के चांद की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड करने के तुरंत बाद ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में पैदा हुए कई शिशुओं का नाम ‘चंद्रयान’ के नाम पर रखा गया है.
ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिला अस्पताल में पैदा हुए कम से कम चार शिशुओं, तीन लड़कों और एक लड़की का नाम उनके माता-पिता ने चंद्रयान के नाम पर रखा है. उन चार बच्चों में से एक के पिता प्रवत मलिक ने कहा कि यह दोहरी खुशी थी, चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के कुछ मिनट बाद हमारे बच्चे का जन्म हुआ. हमने बच्चे का नाम चंद्र मिशन के नाम पर रखने का फैसला किया है.
अरिपदा गांव निवासी मल्लिक की पत्नी रानू ने बेटे को जन्म दिया है. रानू ने कहा कि स्थानीय परंपरा के अनुसार, जन्म के 21वें दिन पूजा के बाद बच्चे का नाम रखा जाता है. अब बड़ों को बच्चे का नाम चंद्रयान के नाम पर रखने का सुझाव दिया जाएगा.रानू ने कहा कि बच्चे का नाम “चंद्र” या “लूना” भी हो सकता है क्योंकि चंद्रयान का मतलब चंद्रमा तक जाने वाला वाहन है. हालांकि, चंद्रयान एक स्टाइलिश नाम है. हम 21वें दिन की पूजा पर अंतिम निर्णय लेंगे.
तलचुआ गांव की दुर्गा मंडल, नीलकंठपुर की जोशन्यारानी बाल और अंगुलेई गांव की बेबिना सेठी ने भी बुधवार शाम बच्चों को जन्म दिया. दुर्गा के लड़की हुई है, वहीं दो अन्यों के यहां लड़कों का जन्म हुआ है.केंद्रपाड़ा सरकारी अस्पताल की हेड नर्स अंजना साहू ने कहा कि सभी नई माताएं अपने बच्चों का नाम चंद्रयान के नाम पर रखना चाह रही हैं.