सागरिका का नाम सुनकर कांपने लगे हैं अपराधी. ओडिशा की लेडी सिंघम आईपीएस अधिकारी सागरिका नाथ को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार जोर पकड़ने लगा है. सागरिका नाथ की नाइट पेट्रोलिंग को लेकर लोग अब खूब चर्चा करने लगे हैं.रात को अकेली मोटरसाइकिल लेकर निकल पड़ती है शहर का हाल-चाल जानने मैडम सागरिका इनका नाम सुनकर मानो अपराधी कांपने लगे हैं. अपराधी और अपराध पर संपूर्ण नकेल कसने वाली मैडम सागरिका इन दिनों बालेश्वर के लोगों के बीच खूब चर्चित होने लगी है.
लेडी दबंग आईपीएस अधिकारी सागरिका नाथ जबसे बालेश्वर की एसपी के तौर पर दायित्व ली है उनके कार्य दक्षता को लेकर पूरे राज्य में चर्चा होने लगा है। कभी ब्राउन शुगर तो कभी गैरकानूनी बालू चालान तो कभी सरकारी परीक्षा लीक स्कैम पर पूरी तरह से पर्दाफाश करने वाली मैडम सागरिका का ऑपरेशन तथा सफलता लोगों के बीच छुपा नहीं है.
बालेश्वर की एसपी सागरिका नाथ इन दोनों रात्रि पेट्रोलिंग को लेकर चर्चा में आई हैं. आधी रात को अकेली मोटरसाइकिल लेकर शहर में पेट्रोलिंग करने का विजुअल सामने आया है. अपनी सरकारी आवास से आधी रात को मोटरसाइकिल लेकर शहर के विभिन्न रास्तों और चौराहे पर अकेली घूमना तथा पुलिस वालों पर नजर रखना और अपराधियों पर नजर रखना उनके लिए मुख्य बात बन गई है. लोगों की माने तो लोग अब यह यह कह रहे है की पेट्रोलिंग के चलते ही हम शहर में शांति से सो रहे हैं.
जब भी एसपी सागरिका नाथ अपने सरकारी आवास से निकलती है वह इसका किसी को पूर्व सूचना नहीं देती, ना पुलिस वालों को ना मीडिया को ना ही किसी व्यक्ति को. वह विभिन्न चौराहे पर जाती हैं वहां चंद मिनटों के लिए रूकती है तथा यह देखती है कि रात्रि के वक्त ड्यूटी पर तैनात विभिन्न पुलिस वाले तथा पेट्रोलिंग की गाड़ियां ठीक ड्यूटी कर रही है या नहीं. यदि मैडम के नजर में कोई पुलिस वाला गलत काम करते या फिर अपनी ड्यूटी के खिलाफ पाया गया तो मैडम उसे चेतावनी अवश्य दे देती है. आज यदि यह कहा जाए कि राज्य के अन्य आईपीएस अधिकारियों के लिए उदाहरण बन चुकी हैं मैडम सागरिका तो शायद असंभव नहीं होगा.
जितने भी छोटी बड़ी घटनाएं बालेश्वर मैं घटी हैं सभी घटनाओं का पर्दाफाश करना, आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना मानो उनका मुख्य मकसद रहा है तथा इन्हें इस कार्य में भारी सफलता भी मिलती नजर आ रही है जिसके चलते लोग उनको अपने प्रशंसा का पात्र बना चुके हैं.वहीं दूसरी ओर मैडम के इस तरह की कार्रवाई को लेकर पुलिस वालों के बीच मानो भय का वातावरण छा गया है. लोग अब यह कहने लगे हैं कि शाबाश सागरिका शाबाश.