ट्रेन दुर्घटना के बाद आज भारतीय रेलवे ने भद्रक से चेन्नई के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई है. इस ट्रेन में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने खोये हुए परिवार वालों को खोजने के लिए भद्रक आए थे. लेकिन वे वापस जा रहे हैं क्योंकि उन्हें यहां पर कोई खासी सफलता नहीं मिली है. कुछ लोग भुवनेश्वर जा रहे हैं, कुछ उसके आगे भी जाएंगे.
एक व्यक्ति ने बताया कि उनका कोई अपना चेन्नई जा रहा था, तो कोरोमंडल एक्सप्रेस में दुर्घटना हो गई. अभी तक उसकी कोई खबर नहीं मिली है तो अब भुवनेश्वर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैंप में जाकर फोटो दिखाई थी तो बताया कि यह बॉडी भुवनेश्वर चली गई है.
इसी तरह ट्रेन में कई ऐसे लोग आज भी अपने परिजन की तलाश कर रहे हैं. कई लोग ऐसे हैं जिनके परिवार के लोग लापता हैं. पिछले 24 घंटे से उन्हें खोजने के बावजूद उन्हें वे नहीं मिल सके हैं. उनसे कहा गया है कि आप भुवनेश्वर जाएं. कटक अस्पताल में कुछ घायल लोग हैं. कुछ मृतकों के शव भोपाल के एम्स और कुछ अन्य अस्पतालों में भेजे गए हैं. लोग अब अपनों को खोजने के लिए भुवनेश्वर जा रहे हैं.