उड़ीसा की एक खबर सुनकर हर कोई हैरान है. वहां एक घर से 111 कोबरा के बच्चे घूमते मिले. फॉरेस्ट ऑफिसर और स्नैक कैचर ने घर के अंदर से कोबरा के बच्चों को ढूंढकर निकाला. जहरीले सांप घर के अंदर ही मौजूद थे. शनिवार को पैकासाही गांव में एक किसान के मिट्टी के घर से 111 कोबरा के बच्चे और 20 अंडे मिले. डिवीजन फॉरेस्ट ऑफिसर अमलान नायक ने बताया कि अगले ही दिन दो बड़े सांप वहीं पाए गए. अमलान नायक ने कहा- हम देखकर हैरान थे. 100 से ज्यादा कोबरा के बच्चे एक ही घर में मौजूद थे.
PTI के मुताबिक, कोबरा के बच्चे 3 दिन के थे. वहीं दो बड़े कोबरा 2 मीटर से बड़े थे. सुबेंदु मलिक ने बताया कि मादा कोबरा एक बार में 30 अंडे दे सकती है. 45 से 60 दिन में बच्चे बाहर आते हैं. मादा कोबरा ने एक बार में 111 अंडे कैसे दिए. ये एक बड़ा रहस्य है. सुबेंदु मलिक ने बताया कि ये भारतीय कोबरा है. जिसको नाजा नाजा कहा जाता है. ये सबसे जहरीले कोबरा होते हैं.
लोकल रिपोर्ट्स की मानें तो बिजेय भुयान जिस व्यक्ति के घर से कोबरा मिले उसको अंदेशा था कि उनके घर में कुछ सांप हैं. लेकिन उनको पता नहीं था कि कितने सांप होंगे. जैसे ही उन्होंने इतने कोबरा देखे तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. उन्होंने कहा- पहले मैं अपने घर में कुछ सांपों को देख चुका हूं. हमें लगा कि ये घर में समृद्धि लाएंगे. इसलिए हमने उनको छेड़ा नहीं. उन्होंने भी कभी हम पर वार नहीं किया. हमें नहीं पता था कि कितने सांप होंगे.