पिछले तीन दिन में ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 52 लोगों की जान चली गई.
विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने विभिन्न जिलों से मिली खबरों का हवाला देते हुए बताया कि शनिवार को विभिन्न स्थानों में बिजली गिरने से 41 लोगों की जान गई और रविवार को ऐसी ही घटनाओं में 11 लोग मारे गए.
उन्होंने बताया कि सर्वाधिक आठ लोगों की मौत बालेश्वर जिले में होने की खबर है. भद्रक और मयूरभंज में सात-सात लोग, खुर्दा जिले में छह लोग, कटक में पांच, जाजपुर और ढेंकानाल में चार-चार, नयागढ़ में तीन, क्योंझर तथा नवरंगपुर में दो-दो लोग मारे गए.