पश्चिम ओडिशा में एक बार फिर जाली नोटों के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. इस बार ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने सोनपुर जिले के उलुंडा थाना इलाके के तीन संदिग्ध कारोबारियों को हिरासत में लिया है.
उनके पास से करीब 30 लाख रुपए के जाली नोट जब्त किए गए है. एसटीएफ की ओर से जाली नोटों के कारोबार में छापेमारी की पुष्टि की गई है, लेकिन जांच पड़ताल और पूछताछ जारी रहने से पूरा ब्योरा देने से मना कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार के प्रात: एसटीएफ की टीम ने सोनपुर जिला के उलुंडा थाना के अंतर्गत माटीखाई गांव के नुआ बस्ती इलाके में औचक छापेमारी कर एक मकान से लाखों रुपए के जाली नोट और अन्य कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए और इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. एसटीएफ के सूत्र के अनुसार, इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों के बारे में जांच पड़ताल शुरू की गई है और रविवार के दिन इस कारोबार के बारे में खुलासा किया जा सकता है.