77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संबलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसफ अली खान के नेतृत्व में शहर में भव्य तिरंगा और सर्वधर्म रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अश्विनी गुरु, प्रेम प्रकाश साहनी समेत दर्जनों नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे. इस दौरान जिला अध्यक्ष आसफ अली खान ने बलिदानियों के सपने अधूरे रह जाने पर अफसोस जताया और कहा कि देश में 40 फीसद लोगों को शिक्षा, 70 फीसद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं और युवाओं को रोजगार नहीं मिल सका है.
उन्होंने बलिदानियों के सपनों को साकार करने और ओडिशा तथा देश को बीजद और भाजपा सरकार से मुक्त करने के लिए एक बार फिर स्वतंत्रता सेनानियों की तरह बलिदान देने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है. जिला कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद जिला अध्यक्ष आसफ अली खान ने कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और अंग्रेजों की गुलामी से भारत माता को आजाद कराने वाले महान सपूतों और बलिदानियों को नमन किया.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष आसफ अली खान के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा और सर्वधर्म रैली में एक हजार से अधिक हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्मगुरु, कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान शहर की परिक्रमा करने के साथ कमिश्नर्स कॉलोनी मैदान स्थित महात्मा गांधी, जेल चौक स्थित वीर सुरेंद्र साय, जिला स्कूल चौक स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.