भारत सरकार के ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत संबलपुर रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के संबंध में मीडिया को जानकारी देने के लिए शुक्रवार की शाम, संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.
इस प्रेसवार्ता में, मंडल रेल प्रबंधक विनीत सिंह ने बताया कि रविवार, 6 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल मोड के माध्यम से अमृत भारत योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. इस योजना में ओडिशा के 57 स्टेशनों की पहचान की गई है, जिनमें से संबलपुर रेल मंडल के 15 स्टेशन शामिल हैं. संबलपुर रेल मंडल के 15 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 311 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित किया गया है.
आगामी 6 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री मोदी संबलपुर मंडल के 11 स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे, जिनका पुनर्विकास किया जाएगा. इन स्टेशनों में बरगढ़ रोड़, बरपाली, बलांगीर, भवानीपाटना, हरिशंकर रोड़, हीराकुद, कांटाबांजी, खरियार रोड़, मुनिगुडा , महासमुंद और रेढ़ाखोल शामिल हैं, अन्य 4 स्टेशनों का पुनर्विकास दूसरे चरण में किया जाएगा.
अमृत भारत योजना में स्टेशन के पुनर्विकास की परिकल्पना की गई है, जो नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित होगा. निम्नलिखित मानक सुविधाएं पुनर्विकास कार्यों का हिस्सा होंगी.
- स्टेशन भवन और प्रवेशद्वार का सुधार/पुनर्विकास
- पहिया, तीनपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग स्थान के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया में अच्छी तरह से डिजाइन किया गया यातायात संचालन.
- स्टेशन क्षेत्र/प्लेटफार्मों पर यात्रियों की आसान पहुंच.