कंदरपुर इलाके का कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर तपू उर्फ प्रशांत दास का सहयोगी मंगू उर्फ मनोज महाराणा पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया.ये एनकाउंटर कंदरपुर थाना पुलिस के कटक सदर थाना के अंतर्गत नदीबांध रास्ते में उत्तमापुर तोटा साही के पास मंगू के साथ हुआ,मंगू को घायल अवस्था में कटक मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
दुर्गा पूजा से पहले पुलिस की ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. इससे पहले, साल 2018 में भी उसे कटक सदर थाना पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ा था. मंगू कंदरपुर इलाके में एक सोने के व्यापारी से लूट करने के साथ-साथ गोली चलाकर फरार हो गया था.एनकाउंटर के बाद उसके पास से पुलिस ने बंदूक, गोली, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है. मंगू के नाम पर पहले से ही कटक शहर के साथ-साथ विभिन्न थानों में 11 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
गौरतलब है कि 6 सितंबर को दिन के समय मत्तगजपुर रेलवे लेवल क्रॉसिंग के पास स्थानीय तोटासाही का एक सोने के व्यापारी विकास पात्र पर गोली चलाकर 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और 25 हज़ार रूपये लूट लिया था और फिर मौके से फरार हो गया था. मंगू ने उस लूट की घटना को अंजाम दिया था.यह बात पुलिस जांच-पड़ताल में सामने के बाद उसे पकड़ने के लिए छापेमारी को जारी रखा था.
ऐसे में शुक्रवार की रात को उसे दबोचने के लिए पुलिस कोशिश कर रही थी. तभी मंगू ने पुलिस के ऊपर गोली चलाकर फरार होने को प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में जा लगी और पुलिस ने उसे मौके से दबोच लिया. इलाज के लिए उसे कटक मेडिकल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद फिलहाल कटक बड़ा मेडिकल में उसकी हालत ठीक है.