चीन के पूर्व विदेश मंत्री और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी किन गैंग के अचानक गायब हो जाने के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रकार की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. लेकिन हाल में वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक खबर के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कथित विवाहेतर संबंध के कारण पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था.
रिपोर्ट में बताया गया था कि, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने मामले की जांच की और पाया कि यह मामला तब हुआ जब किन गैंग अमेरिका में चीनी राजदूत के रूप में कार्यरत थे. हालांकि चीनी विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. किन के निष्कासन ने कई लोगों को चौंका दिया क्योंकि वह शी जिनपिंग के करीबी माने जाते थे. जुलाई में उन्हें उनकी भूमिका से हटाए जाने से पहले, वह एक महीने से अधिक समय तक सार्वजनिक जगहों पर दिखाई नहीं दे रहे थे. उनकी अनुपस्थिति के बारे में कई प्रकार की अटकलें लगाई जाने लगी थीं.
सीपीसी की जांच में कहा गया है कि किन को उनकी ‘जीवनशैली’ के कारण बर्खास्त किया गया था. वॉल स्ट्रीट जर्नल और सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह शब्द चीन में ‘यौन दुर्व्यवहार’ के लिए उपयोग किया जाता है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपने रिपोर्ट में बताया, ‘किन गैंग की शादी के बाद बावजूद उनका किसी से अफेयर चल रह था, जिससे उनका एक बच्चा भी है.’ अधिकारियों ने महिला और बच्चे का नाम सार्वजानिक नहीं किया है. उधर, पूर्व विदेश मंत्री चल रही जांच में सहयोग कर रहे हैं. जांच चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए किन द्वारा की गई किसी भी हरकत पर केंद्रित है. किन ने जुलाई 2021 से 2023 की शुरुआत तक अमेरिका में चीनी दूत के रूप में कार्य किया था.