बिहार में मोनाजिर हसन आज उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल में शामिल हो गए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर बड़ा बयान दिया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार जल्द ही वहां से बाहर निकलें, नहीं तो जितने दिन वहां रहेंगे उनकी आयु घटती जाएगी.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से हम चाहते हैं राजनीति अलग चीज है लेकिन जिस प्रकार से तंग तबाह परेशान है जल्द से जल्द वहां से बाहर निकल जाएं. क्योंकि जितनी परेशानी में नीतीश हैं, उतनी परेशानी में इस उम्र में किसी को भी रहना ठीक नहीं है.
गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा ने इसी साल जदयू छोड़कर अपनी नई पार्टी बनाई है. मुनाजिर हसन भी हाल ही में जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. मोनाजिर हसन ने उपेंद्र कुशवाहा का हाथ मजबूत करने की बात कही है.