शाहरुख खान की जवान की दहाड़ बॉक्स ऑफिस पर गूंज रही है. फिल्म के आंकड़े देख हर कोई हैरान है. 7 सितंबर को रिलीज हुई एटली की फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. 75 करोड़ की शानदार ओपनिंग के साथ फिल्म ने अब 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया. महज 9 दिनों के अंदर फिल्म ने 410 करोड़ का बिजनेस किया है.
वहीं फिल्म अपने दूसरे वीकेंड पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल के मुताबिक जवान अपने दूसरे वीकेंड पर 85-95 करोड़ के बीच की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो ‘जवान’ साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हो सकती है. वहीं इस शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ शाहरुख खान अपनी ही फिल्म ‘पठान’ को मात दे सकते हैं क्योंकि ‘पठान’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
सैकनिल्क के अर्ली अस्टिमेट के मुताबिक, जवान के 9वें दिन का कलेक्शन 21 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं फिल्म ने अब तक कुल 410 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.