अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS),ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. हालांकि अभी तक ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिवेट नहीं किया गया है, ना ही आवेदन की अंतिम तिथि की जानकारी प्रकाशित की गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार एम्स भुवनेश्वर जल्द ही ऑनलाइन आवेदन लिंक को एक्टिवेट करने के साथ आवेदन के शुरू होने और अंतिम तारीख की घोषणा करेगा.
एम्स भुवनेश्वर की भर्ती में पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग तय की है. शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा से लेकर इंजीनियरिंग, मास्टर और डिप्लोमा का होना जरूरी है. वहीं उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए.
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी (CPT) टेस्ट देना होगा, जिसमें न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना जरूरी है. बता दें कि स्किल टेस्ट/सीपीटी क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा.
इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एम्स भुवनेश्वर की आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsshubaneswar.nic.in पर जाना होगा.