झारखंड में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी की खबरें कई बार सामने आयी हैं. लेकिन, इन प्रदेश में सत्ता पक्ष के नेताओं के बीच सार्वजनिक रूप से बहस हो जा रही है. दरअसल इस बार झारखंड के साहिबगंज में एक ही पार्टी के सांसद और विधायक आपस में भिड़ गए. यह मामला साहिबगंज के तीनपहाड़ के बाकुंडी का है जहां जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम और जेएमएम सांसद विजय हासदा सड़क शिलान्यास के दौरान आमने सामने हुए है.
दरअसल यह वाकया उस दौरान देखने को मिला जब सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में लोबिन हेम्ब्रम को नहीं बुलाया गया और संवेदक द्वारा सांसद विजय हासदा से सड़क का शिलान्यास कराया जा रहा था. शिलान्यास के दौरान जब साहिबगंज के तीनपहाड़ के बाकुंडी में विधायक लोबिन हेम्ब्रम पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले संवेदक पर अपना गुस्सा उतारा और फिर सांसद पर बरस पड़े. सांसद और विधायक के बीच नोकझोंक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में विधायक लोबिन हेम्ब्रम पहले सड़क निर्माण करने वाले कांट्रेक्टर पर जमकर बरसे हैं.
उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अगर सड़क का शिलान्यास हो रहा है तो उन्हें किसके आदेश पर नहीं बुलाया गया. किसके कहने पर यह सब कुछ चल रहा है. वहीं इस दौरान उन्होंने विजय हासदा पर भी भड़कते हुए कहा कि आपने भी हमें नहीं बताया. इस वजह से विभाग से पहले हमें क्लियर करने दीजिए तभी शिलान्यास का कार्य आगे बढ़ेगा.
इस दौरान विधायक शिलान्यास को रोकने का प्रयास करते रहे और सांसद शिलान्यास के काम को आगे बढ़ाते रहे. विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि ऐसा एक जगह पर नहीं बल्कि कई जगहों पर किया गया है कि उन्हें बिना बुलाए हुए और सूचना के क्षेत्र में शिलान्यास किया जा रहा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सांसद ने हमे शांत होने को कहा, लेकिन, हमने सांसद को भी कहा कि आप चुप रहिए.