महादेव ऐप स्कैम मामले में पुलिस और जांच एजेंसियों की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी सामने आई है कि आरोपी सौरभ चंद्राकर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक्सटॉर्शन मनी की मांग की थी. हालांकि इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई की चाल उलटी पड़ गई और सौरभ चंद्राकर ने ही उसे धमका डाला कि अगली बार गलती से भी फोन करके पैसे मत मांग लेना. जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से हैं. वहीं दाऊद का नाम सुनते ही लॉरेंस बिश्नोई सहम गया था.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय लगातार महादेव एप मामले में अपना शिकंजा कस रही है. वहीं शक जताया जा रहा है कि सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड के सितारों के साथ-साथ अंडरवर्ल्ड के लोगों के भी शामिल होने का शक जताया जा रहा है. महादेव ऐप के मालिक चंद्राकर ने अपनी शादी में 200 करोड़ नगद खर्च किए थे.
दरअसल, बीते फरवरी के महीने में संयुक्त अरब अमीरात में ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म महादेव बुक ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर की शादी हुई थी. इस दौरान शाही व्यवस्था की गई थी. जिसका वीडियो अब भारतीय एजेंसियों के हाथ लग चुका है. सौरभ चंद्राकर के शादी समारोह में कई बॉलीवुड गायक, अभिनेता और पाकिस्तानी गायकों ने भी हिस्सा लिया था और हवाला के जरिए 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का उन्हें भुगतान किया गया. शादी के इस कार्यक्रम में नेहा कक्कड़, सुखविंदर सिंह, अभिनेत्री भारती सिंह और भाग्यश्री, कृष्णा अभिषेक और टाइगर श्रॉफ सहित कई सेलिब्रिटी शामिल थे.
बता दें कि ईडी मेसर्स महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग एप की जांच कर रहा है, जो अवैध सट्टेबाजी कराने वाले वेबसाइटों के लिए नए यूजर्स का इंतजाम करता है. साथ ही ये एप सट्टेबाजों की यूजर्स आईडी बनाने और बेनामी खातों में वेब के जरिए पैसे की हेराफेरी करने में सक्षम ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों की व्यवस्था करने वाला एक प्रमुख सिंडिकेट है.