पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने गुरुवार (14 सितंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ ऐसा लिख दिया कि तुरंत डिलीट करना पड़ा. ट्वीट के जरिए उनका निशाना केंद्र पर था. हालांकि ट्वीट डिलीट करने के कुछ देर बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया और उसमें पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो पोस्ट करते हुए कुछ लाइन लिखी.
गुरुवार की सुबह पप्पू यादव के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया- “बेशर्मी भी शर्मिंदा हो जाए! कल देश के वीर कर्नल मनप्रीत सिंह जी, मेजर आशीष धनौत जी और डीएसपी हुमायूं भट्ट जी कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए. यह जनाब जश्न मना रहे हैं, G 20 के आयोजन के लिए अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं! शहादत पर उल्लास, हे बेशर्म कुछ तो लाज रखो! आप इन्हीं शहीदों के नाम पर वोट मांग सत्ता हड़पे हो. क्या बीती होगी शहीदों के परिवार पर?” इसी पोस्ट को तुरंत डिलीट कर दिया गया.
वहीं कुछ देर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के एक वीडियो को ट्वीट किया गया. वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पुष्प वर्षा की जा रही थी. इसको लेकर पप्पू यादव ने लिखा- “जिस देश का कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हुआ हो, उसका प्रधानमंत्री बेशर्मी से खुद पर पुष्प वर्षा करवा सकता है? सच में हमारे यहां नीरो का बाप पैदा हुआ है, मगरमच्छ की खाल है इनकी! बेशर्मी के बेमिसाल प्रतीक हैं!”
आपको बता दें कि कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार (13 सितंबर) को आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसमें सेना के कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी शहीद हो गए. इसी शहादत को लेकर पप्पू यादव ने ट्वीट किया है.