लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में हलचलें तेज हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी तेज हैं. कहा जा रहा है कि नीतीश बिहार के नालंदा से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के फूलपुर से भी चुनाव लड़ने की चर्चा है. इन कयासों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने नालंदा में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर नीतीश कुमार नालंदा से चुनाव लड़ते हैं तो उनकी मिट्टी पलीद होना तय है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू ने 2009 तक बिहार की जनता की सेवा की. मगर 2009 के बाद से उनके दिमाग में प्रधानमंत्री बनने का कीड़ा डाल दिया गया, तबसे क्रिया कलाप बदल गया है. नालंदा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर आरसीपी सिंह ने कहा कि उनकी और मेरी टक्कर नहीं होगी. नीतीश कुमार ने आखिरी बार 2004 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था. बाढ़ और नालंदा से हमारे कहने पर ही चुनाव लड़ा था, वो तैयार नहीं थे. नालंदा से जीत गए. बाढ़ से चुनाव हारने के बाद उन्होंने कहा कि अब हम चुनाव नहीं लड़ेंगे.
दरअसल आरसीपी सिंह भाजपा ज्वाइन करने के बाद जिले में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और बीजेपी समर्थकों को एकजुट कर उन्हें प्रधानमंत्री के 9 साल के कार्यकाल के बारे में समझाने का कार्य कर रहे हैं. इस दौरान वे नीतीश कुमार और महागठबंधन सरकार पर लगातार हमला भी कर रहे हैं.