बिहार के बांका के अमरपुर विधानसभा में बांका सांसद गिरिधारी यादव के नेतृत्व में जदयू पोल खोल कार्यक्रम के तहत देर रात मशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगला प्रधानमंत्री बनाने की बात कहकर भी जदयू कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए.
केंद्र सरकार की वादाखिलाफी को लेकर निकाला गया ये मशाल जुलूस जदयू कार्यालय परिसर से होते हुए गोला चौक, बस स्टैंड चौक, पुरानी चौक सहित शहर के विभिन्न चौक -चौराहों होते हुए पुनः जदयू कार्यालय पहुंचा. मशाल जुलूस में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही भाजपा को जाति आधारित जनगणना का विरोधी बताते हुए तानाशाही और गरीब विरोधी बताया.
वहीं सांसद गिरिधारी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार जान बुझकर जाति आधारित जनगणना को रोकना चाह रही है. महंगाई चरम पर है. गरीब महंगाई से त्रस्त है. ऐसे में भाजपा सरकार वायदों का सब्जबाग दिखाकर देश की जनता को गुमराह करने में लगी है. देश की जनता भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को जान चुकी है. इंडिया से नाम बदलकर भारत को लेकर बांका सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश में कुछ भी कर सकते हैं. नरेंद्र मोदी इंडिया का क्या करेंगे उनको भारत की जानकारी नहीं है, कि किनके नाम से भारत है.