गाजीपुर की सेवराई तहसील अंतर्गत बक्सडा गांव से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कबड्डी खेलने के दौरान एक खिलाड़ी की जमीन पर गिरकर मौत हो गई. इस हादसे में हुई खिलाड़ी की मौत को लेकर सभी हैरान हैं. बताया जा रहा है कि गहमर क्षेत्र के बक्सडा गांव में कबड्डी मैच का आयोजन स्वतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया था.
खेल के दौरान गांव के रहने वाले ही अभिषेक कुमार दूसरी टीम लीड करने गए हुए थे. इस दौरान वह अचानक खेलते-खेलते जमीन पर गिर गए. आनन फानन में स्थानीय लोग और खिलाड़ियों के मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हालांकि मौत की सही वजहों का खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. लेकिन लोग अभिषेक की मौत को लेकर तमाम तरह का अंदाजा लगा रहे हैं. कुछ का मानना है कि अभिषेक की मौत हृदयाघात से हुई होगी. अभिषेक दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े थे.