रेने लैकोस्टे यानी एक वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी. मैच दर मैच जीतकर टेनिस का नया इतिहास लिखने वाले रेने लैकोस्टे ने अपने नाम सात ग्रैंड स्लैम खिताब किया था. उन्हें अमेरिकी मीडिया ने ‘मगरमच्छ’ उपनाम दिया था. लेकिन रेने लैकोस्टे की ख्याति केवल टेनिस खेल तक सीमित नहीं रही. उन्होंने कपड़ों की ब्रांडिंग में बड़ा मुकाम हासिल किया. लैकोस्टे ब्रांड आज दुनिया भर में मशहूर है.
रेने लैकोस्टे ने सन् 1930 में सिमोन थिओन से शादी की थी, जोकि गोल्फ चैंपियन थीं. गोल्फ एक ऐसा खेल है जो उस वक्त केवल पुरुषों का खेल माना जाता था लेकिन दोनों ने मिलकर खेल और उद्योग की दुनिया में एक नया इतिहास रचा. सन् 1933 में उन्होंने ‘पेटिट पिक’ नामक एक ऐसी कंफर्टेबल पोलो शर्ट का चलन शुरू किया, जिसे काफी लोकप्रियता मिली. उन्होंने आंद्रे गिलियर के साथ मिलकर लैकोस्टे ब्रांड बना दिया.
1950 के दशक में लैकोस्टे कपड़ों का दुनिया भर में निर्यात किया जाने लगा. बच्चों से लेकर बड़ों तक लैकोस्टे ब्रांड के कपड़ों के रंग और डिजाइन लोगों को खूब पसंद आने लगे. लेकिन आगे चलकर 60 के दशक में लैकोस्टे ब्रांड ने स्पोर्ट्स ड्रेसेज के अलावा परफ्यूम मार्केट में भी कदम रख दिया. ब्रांड ने फ्रांसीसी फैशन डिजाइनर और परफ्यूमर जीन पटौ के सहयोग से एक अलग किस्म की खुशबू डिजाइन की. देखते ही देखते यह भी काफी लोकप्रिय हो गया. लैकोस्टे ने इसके बाद फ्रांसीसी चमड़े की वस्तुओं की मार्केटिंग में कदम रखा. उन्होंने मैसन हैमन के साथ मिलकर डिज़ाइन किए गए बेल्ट और बैग को लॉन्च किया. यहां तक कि ब्रिटेन के जूता निर्माता पेंटलैंड के साथ मिलकर लैकोस् नेटे कैज़ुअल फुटवियर को भी शुरू किया.
करीब सात दशक के बाद लैकोस्टे ने साल 2006 में एक फाउंडेशन का उद्घाटन किया. जिसके माध्यम से सामाजिक तौर पर कमजोर और वंचित लोगों की मदद और सहयोग करने के लिए एक मुहिम शुरुआत की. यह फाउंडेशन खासतौर पर खेल की दुनिया में आगे आने के इच्छुक लोगों की मदद के लिए कटिबद्ध है. हालांकि साल 2012 में लैकोस्टे को मौस फ्रेरेस एसए ने अधिग्रहित कर लिया. लेकिन लैकोस्टे की विरासत और मूल्यों को बरकरार रखा. लैकोस्टे की मगरमच्छ स्पिरिट को बनाये रखा. साल 2019 में मौस फ्रेरेस एसए ने गैंट, आइगल, टेक्नीफाइबर और द कूपल्स जैसे प्रीमियम ब्रांडों को लॉन्च किया जो काफी लोकप्रिय है.