यूएस ओपन 2023 की नई चैम्पियन 19 साल की अमेरिका की कोको गॉफ बन गई हैं. गॉफ ने खराब शुरुआत को दरकिनार करते हुए आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. कोको ने एक तरह से यूएस ओपन का खिताब जीतने सपना जिया है, क्योंकि वो बचपन से ही इस टूर्नामेंट को देखने जाती थीं.
फ्लोरिडा की छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कड़ी मेहनत करने वाली दूसरी वरीयता प्राप्त सबलेंका के खिलाफ अंडरडॉग के रूप में फाइनल में गई थी, जो अगले सप्ताह की रैंकिंग में विश्व नंबर एक बन जाएगी. गॉफ ने ये जता दिया के उनकी उम्र भले ही कम हो लेकिन उनके अंदर जीतने का पूरा माद्दा था. उन्हें 25 करोड़ रुपए के करीब ईनामी धनराशि मिली है. जैसे ही गॉफ चैम्पियन बनीं, उनके जीत की खुशी में आंसू छलक उठे. उन्होंने अपनी मां और पिताजी को रोते हुए गले लगाया. वहीं गॉफ ने सबसे पहले माता-पिता, दादा-दादी, और अपने भाइयों को धन्यवाद दिया.
13 मार्च 2004 को जन्मींं कोको के बारे में कमलोगों को ही यह बात मालूम होगी कि वो बचपन में अपने माता-पिता के साथ अपनी आदर्श सेरेना और वीनस विलियम्स को यूएस ओपन में देखने के लिए आती थीं. उन्होंने 6 साल की उम्र में ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता ने जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी में कॉलेज बास्केटबॉल खेला और बाद में हेल्थ केयर एग्जीक्यूटिव के रूप में काम किया. उनकी मां फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में एक ट्रैक और फील्ड एथलीट थीं और एक शिक्षिका के रूप में काम करती थीं. गॉफ का शुरुआती जीवन अटलांटा में बीता था.
गॉफ फ्लोरिडा से हैं, 1999 में सेरेना विलियम्स के बाद देश का प्रमुख टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाली पहली अमेरिकी किशोरी हैं. गॉफ की जीत के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए एक बधाई नोट भेजा. यूएस ओपन की वेवसाइट पर जो जानकारी है, उस पर मौजूद जानकारी के मुताबिक- इस ग्रैंड स्लैम को जीतने वाले पुरुष और महिला चैम्पियन खिलाड़ियों को बराबर धनराशि मिलती है. महिला और पुरुष सिंगल्स जीतने वाले खिलाड़ियों को 24,93,75000 रुपए (करीब 25 करोड़ रुपए) मिलते हैं. वहीं उपविजेता को विजेता से आधे यानी करीब साढ़े 12 करोड़ रुपए मिलते हैं. वहीं पुरुष और महिला डब्ल्स प्लेयर को करीब 7 करोड़ रुपए मिलते हैं.