नोवाक जोकोविच ने लगभग चार घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी 20 साल के कार्लोस अल्कराज को हराकर वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता. जोकोविच ने यह मैच 5-7, 7-6 (7), 7-6 (4) से जीतकर अल्कराज से पिछले महीने विंबलडन फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया. अल्कराज ने पिछले महीने विंबलडन के फाइनल में जोकोविच को पांच सेट में पराजित किया था.
यह मैच तीन घंटे 49 मिनट तक चला जो कि 1990 के बाद एटीपी टूर के इतिहास में सबसे लंबा तीन सेट वाला फाइनल था. यह सिनसिनाटी में खेला गया सबसे लंबी अवधि का मैच था. पिछला रिकॉर्ड 2010 में बना था जब रोजर फेडरर ने मार्डी फिश को दो घंटे 49 मिनट में हराया था. दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच के कॅरिअर का यह 95वां खिताब है और वह इवान लेंडल को पीछे छोड़ कर 1968 के बाद ओपन युग में सर्वाधिक खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सर्बिया के रहने वाले जोकोविच कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के कारण पिछले दो वर्षों में अमेरिकी धरती पर अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे थे. उन्होंने पांचवें मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज की. छह वर्षों में सिनसिनाटी में अपना तीसरा खिताब जीता। जोकोविच और अल्कारेज के बीच अब तक चार भिड़ंत हुई हैं। दोनों ने दो-दो जीत हासिल की हैं.
मुझे ऐसा लगा जैसे कि मैं ग्रैंड स्लैम में खेल रहा हूं। मैं इस मैच की तुलना 2012 में नडाल के खिलाफ खेले गए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल से करूंगा. अल्कारेज बीस साल की उम्र में काफी परिपक्व खेल दिखा रहे हैं. ’-नोवाक जोकोविच
महिलाओं के फाइनल में सातवीं वरीयता की 19 साल की कोको गाफ वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन जीतने वालीं 50 वर्षों में पहली टीनएजर (13 से 19 वर्ष) बन गईं. इससे पहले 1968 में लिंडा टयूरो ने 17 साल की उम्र में खिताब जीता था. उन्होंने फाइनल में कैरोलिना मुचोवा को 6-3, 6-4 से हराया. पिछले साल फ्रेंच ओपन की उपविजेता गाफ ने अपना पहला मास्टर्स 1000 खिताब जीता. मुकाला एक घंटे 56 मिनट चला. गाफ फाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीनएजर बनी थी। इससे पहले 2004 में वेरा ज्वोनवेरा ने ऐसा किया था.