भारत के सुमित नागल ने स्पेन के शीर्ष वरीय अल्बर्ट रामोस विनोलस को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से हराकर आस्टि्रयन चैलैंजर टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. हरियाणा के झज्जर के रहने वाले 26 साल के नागल की यह कॅरिअर में दुनिया के 88वें नंबर के खिलाड़ी अल्बर्ट रामोस से तीसरी भिड़ंत थी. इस मुकाबले से पहले दोनों के बीच जीत-हार का 1-1 का रिकॉर्ड था. नागल इस प्रतिद्वंद्वी से 2021 में ब्यूनस आयर्स के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे. क्वार्टर फाइनल तक के सफर में सुमित ने डेनियल मसूर और विताली साचको को हराया था.