खरगोन में शूटिंग एकेडमी का शुभारंभ किया गया. यहां निमाड़-मालवा के आदिवासी और पिछड़े बच्चों को शूटिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे बच्चों को निशानेबाजी सीखने के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. इस दौरान निशानेबाजी में देश का नाम दुनिया भर में रोशन करने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने एसपी धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में राइफल शूटिंग एकेडमी का उद्घाटन किया है.
खरगोन में शासन ने शूटिंग एकेडमी की शुरुआत कर सकारात्मक पहल की है. खरगोन के गोकुलदास पब्लिक स्कूल के परिसर में शूटिंग एकेडमी का शुभारंभ किया गया है. इसी स्कूल से मध्यप्रदेश शूटिंग एकेडमी के युवा निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने पढ़ाई की है. यहां अब निशानेबाजी का सपना रखने वाले बच्चों को शूटिंग की ट्रेनिंग का मौका मिलेगा. इससे निमाड़-मालवा के पिछड़े और आदिवासी बच्चों की निशानेबाजी की प्रतिभा निखर कर सामने आ सकेगी.
युवा निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने देश के लिए करीब 40 से अधिक मेडल समेत 13 इंटरनेशनल मेडल जीते हैं. वे निशानेबाजी में विश्व में दूसरे नंबर की रैंक पर हैं. खरगोन के गांव रतनपुर के रहने वाले किसान के बेटे ऐश्वर्य का लक्ष्य साल 2024 के पेरिस ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का है. ऐश्वर्य ने कहा अब शूटिंग सीखने के लिए बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही प्रदेश और देश को भविष्य में कई निशानेबाज मिलेंगे.