आइएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप राजधानी के राज्य शूटिंग अकादमी में सोमवार से प्रारंभ होने जा रही है. 27 मार्च तक आयोजित इस चैंपियनशिप में तीन पूर्व और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन के साथ-साथ छह मौजूदा विश्व चैंपियन सहित छह ओलंपिक पदक विजेता खिलाडि़यों सहित कुल 33 देशों के 325 खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे. इसके अलावा 75तकनीकी अधिकारी व आफिसिल्यस इसमें भाग ले रहे है. पिछले चार दिनों से टीमों के आने का सिलसिला जारी है। सोमवार तक सभी टीमें राजधानी पहुंच जाएगीं. यहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चैंपियनशिप का शुभारंभ 21 मार्च को शाम छह बजे कुशाभाउ ठाकरे सभागार में करेंगे। 22 मार्च से मुकाबले शुरू हो जाएंगे.
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के विश्व कप राइफल, पिस्टल चरण में मेजबान भारत और चीन इस साल अपने पहले आईएसएसएफ विश्व कप में भाग ले रहे हैं और 37 निशानेबाजों के सबसे बड़े दल में शामिल हो गए हैं. आईएसएसएफ के अध्यक्ष लुसियानो रासी और उनकी पत्नी लौरा रासी भी रविवार को नई दिल्ली पहुंचे और नए में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर एनआरएआइ के अध्यक्ष रणिंदर सिंह, और सचिव राजीव भाटिया ने स्वागत किया. पिछले साल नवंबर में आइएसएसएफ अध्यक्ष चुने जाने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है.