भारत की महिला ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी ने देश को अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में कोटा दिला दिया. यह भारत का निशानेबाजी सातवां ओलंपिक कोटा है. वह आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहीं.
एशिया की ओलंपिक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह की बेटी 31 साल की राजेश्वरी इस चैंपियनशिप में पदक नहीं जीत पाईं. राजेश्वरी महिलाओं की ट्रैप निशानेबाजी में शगुन चौधरी के बाद देश को पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाने वाली दूसरी निशानेबाज हैं.