जर्मनी के आईएम इल्जा श्नाइडर को हराकर भारत के शतरंज खिलाड़ी विग्नेश एनआर भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं और 24वां नॉर्डवेस्ट कप 2023 भी जीत लिया है. लाइव रेटिंग्स में 2,500 को पार करने के बाद चेन्नई के इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया. विग्नेश के बड़े भाई विशाख एनआर साल 2019 में भारत के 59वें ग्रैंडमास्टर बने थे. इस तरह विशाख और विग्नेश भारत की पहली भाईयों की जोड़ी है जो ग्रैंडमास्टर बनी है.
चेसबेस इंडिया के हवाले से विशाख ने अपने भाई को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी और कहा, “यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि आखिरकार मेरा भाई ग्रैंडमास्टर बन गया. यह उच्च स्तर की ओर उसका पहला कदम है. हम दोनों अपने खेले में और अधिक सुधार करेंगे और अच्छा खेलेंगे.” विशाख भारतीय रेलवे के कर्मचारी भी हैं. उन्हें फ्रांस में अपने अगले टूर्नामेंट 8वें नॉइसियल ओपन 2023 के लिए रवाना होना है.
विग्नेश ने 17 साल की उम्र में 2015 में कतर मास्टर्स में अपना पहला ग्रैंडमास्टर नॉर्म जीता था. डेढ़ साल बाद उन्होंने 2017 में 24वें अबू धाबी मास्टर्स में अपना दूसरा ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया था. उन्होंने अपना अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म पहले गुजरात जीएम ओपन 2018 में हासिल किया. एशियन कॉन्टिनेंटल 2019 में उन्होंने चौथा ग्रैंडमास्टर नॉर्म चीन में जीता था.