रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. जायसवाल ने मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह को अपना नाम बदलकर करीम रख लेने की सलाह दी है. उन्होंने ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन लगातार सनातन धर्म पर हमला बोल रहा है. इसका एक ही मकसद है हिंदू धर्म पर हमला.
दरअसल, लगातार अपने बयान के कारण विवादों में रहने वाले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर एक बार फिर अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं. बिहार के मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड की बात कही है. इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है. जिसको प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने मंत्री चंद्रशेखर को अपना नाम बदलकर करीम रख लेने की सलाह दी है.
बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार विवादित बयान दिया था. हिंदी दिवस पर बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है. जब तक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे.