उत्तर प्रदेश शतरंज खेल संघ की ओर से आगरा में नौ और 10 सितंबर को आयोजित यूपी स्टेट अंडर-7 शतंरज प्रतियोगिता में गोरखपुर से खेलते हुए कक्षा दो के छात्र आर्यांश को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। रानीपुर उरुवा के प्राथमिक शिक्षक शशि चंद के पुत्र आर्यांश ने पांच चक्रों के मैच में अपने विजय अभियान में फिरोजाबाद के शांतनु सिंह, मथुरा के समर्थ शर्मा, झांसी के ध्रुव कुमार और महराजगंज के अयांश सिंह को हराया।
तीसरा स्थान प्राप्त करने पर आर्यांश आगामी 21 से 25 सितंबर तक कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ के अघ्यक्ष सैयद नौशाद अली, सब्जपोश, पुष्पदंत जैन, सृंजय कुमार मिश्र, एसए रहमान, मांधाता सिंह, कनक हरि अग्रवाल, महासचिव जितेंद्र सिंह, नितेश श्रीवास्तव, विनय जायसवाल, अमितेश आनंद आदि ने बधाई दी है।