आज के समय में फिटनेस हर किसी की प्रियोरिटी लिस्ट में शामिल हो चुका है. अगर सही तरीके से बैलेंस डायट के साथ एक्सरसाइज की जाए तो किसी का भी फिजिक जबरदस्त हो जाता है. लेकिन अगर इसी एक्सरसाइज को गलत ढंग से किया जाए, तो इससे मुसीबत बढ़ भी जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बॉडीबिल्डर ने जानते हुए ऐसी एक्सरसाइज की, जिससे उसका फिजिक पूरी तरह बिगड़ गया.
5 फुट 7 इंच के बॉडीबिल्डर एंड्रजेज ने आज से नौ साल पहले जिम जाना शुरू किया था. 26 साल के इस बॉडीबिल्डर ने अपनी बॉडी को अलग ढंग से बदलने का फैसला किया. लेकिन उसके घरवाले इस फैसले से सहमत नहीं थे. पोलैंड में रहने वाले बॉडीबिल्डर एंड्रजेज को एक्सरसाइज करने की ऐसी लत लगी वो दिन रात जिम में ही रहने लगा. लेकिन उसे अपनी बॉडी को आम बॉडीबिल्डर्स की तरह नहीं बदलना था. उसे चाहिए था कुछ अलग.
बॉडीबिल्डर एंड्रजेज ने अपने बॉडी को सबसे अलग करने के लिए गलत ढंग से एक्सरसाइज करना शुरू किया. इससे उसकी कमर और उसकी छाती का प्रपोसन उल्टा-सीधा हो गया. उसकी छाती उसके कमर से दो गुनी ज्यादा चौड़ी हो गई. जब पहली बार उसके पेरेंट्स ने उसके शौक के बारे में सुना तो उन्हें ये बेहद उटपटांग सपना लगा. लेकिन बॉडीबिल्डर एंड्रजेज पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. अब वो अपनी इसी बॉडी की वजह से पैसे कमा रहा है.
पिछले तीन साल से बॉडीबिल्डर एंड्रजेज सोशल मीडिया के जरिये पैसे कमा रहा है. उसने अपनी जिम रूटीन के बारे में बताया कि वो अपने शोल्डर पर सबसे ज्यादा ध्यान देता है. दरअसल, जब उसने एक्सरसाइज करना शुरू किया, तब उसे अहसास हुआ कि उसके शोल्डर सबसे तेजी से ग्रो करते हैं. ऐसे में उसने अपनी बॉडी को वी शेप में बदलने का फैसला किया. अपने वर्कआउट करने के दौरान उसने ऐसे एक्सरसाइज को चुना जिससे उसकी बॉडी ऐसी बन गई जिसकी वजह से उसकी कमर उसकी छाती से दो गुनी छोटी है. अब उसने अपनी बॉडी की तस्वीरें शेयर की, जो वायरल हो गई.