ऑल इंडिया जिम्नास्टिक के सीनियर वर्ग में डीएवी इंटर कॉलेज मुुजफ्फरनगर चैंपियन रहा। जूनियर वर्ग में गायत्री पब्लिक स्कूल आगरा और सब जूनियर वर्ग में बिरला विद्या मंदिर नैनीताल और सेंट जार्ज कॉलेज मसूरी ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी पर कब्जा किया। डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई कॉलेजों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
अंडर 14 बालिका वर्ग में सावर्णी शर्मा प्रथम, कोमल पिवाल द्वितीय तथा खुशी चाहर तृतीय रहीं। बालक वर्ग में अक्षित आर्य ने प्रथम, नित्यम व विराज चौधरी ने द्वितीय तथा अवि चौधरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में तुषार कैशले, वंश शर्मा एवं अवि ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाया। प्रतियोगिता रोहित कैशले के निर्देशन में हुई। चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि प्रबंधक अभिनव सुशील, प्रधानाचार्य शिव कुमार यादव, उत्तराखंड जिम्नास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष केदर सिंह गरिया व प्रमोद शर्मा रहे। भूमिका मॉराजी, मास्टर रवि, अरुण चौधरी, अरुण त्रिपाठी, रिया, नेहा, अंकित, हिमांशु, शुभम एवं अर्जुन ने निर्णायक की भूमिका निभाई।