खेल की दुनिया में इन दिनों हर जगह भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों की चर्चा जोरों-शोरों पर होती है। हाल ही में हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान राष्ट्रीय खेल में यह जंग दिखी। फिर क्रिकेट में तो इस साल यह जंग काफी रोचक होने वाली है। क्योंकि पहले एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप है। लेकिन अब इन फील्ड गेम्स के बाद ट्रैक एंड फील्ड में भी भारत और पाकिस्तान की जंग होने वाली है। जी हां एथलेटिक्स की दुनिया में भी वो दौर आ चुका है जब आमने-सामने हैं भारत और पाकिस्तान के जांबाज। हम बात कर रहे हैं हंगरी के बूडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की जहां जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच जंग देखने को मिलने वाली है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को आयोजित हुए ग्रुप ए और ग्रुप बी के क्वालीफिकेशन राउंड के बाद 12 एथलीट्स ने फाइनल में जगह बनाई है। ग्रुप ए में भारत के नीरज चोपड़ा ने टॉप किया। क्वालीफिकेशन राउंड में उन्होंने सिर्फ एक ही थ्रो किया और 88.7 मीटर की दूरी तय करते हुए सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। क्वालीफिकेशन का मानक था 85.5 मीटर जिसे नीरज ने एक ही थ्रो में पार कर दिया। इसके साथ वह एक ही थ्रो में फाइनल में तो पहुंच ही गए। साथ ही फाइनल में पहुंचने के बाद उन्होंने अपना पेरिस ओलंपिक 2024 का टिकट भी पक्का कर लिया। अब फाइनल में उनका सामना होने वाला है 11 जांबाजों से जिसमें दो भारतीय भी हैं और एक हैं पाकिस्तान के अरशद नदीम।
ग्रुप बी के क्वालिफेकशन में उतरे अरशद नदीम ने 70.63 मीटर के साथ खराब शुरुआत की, लेकिन दूसरा थ्रो उन्होंने 81.53 मीटर का फेंका। इसके बा तीसरे थ्रो में उन्होंने 86.79 मीटर की दूरी तय करते हुए फाइनल में जगह बना ली। नीरज चोपड़ा से वह करीब 2 मीटर से भी कम पीछे थे। यानी फाइनल में भारतीय स्टार को पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर से टक्कर मिल सकती है। यानी मुकाबला रोचक होने वाला है। वहीं नीरज चोपड़ा को पिछली बार हराने वाले एंडरसन पीटर्स इस बार फाइनल के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाए।
जैवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल राउंड अब बूडापेस्ट में ही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन रविवार 27 अगस्त को आयोजित होगा। इसमें नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम समेत 12 एथलीट उतरेंगे। भारत के लिए डीपी मनु और किशोर जेना ने भी अंतिम 12 में जगह बनाई है। इसका आयोजन लोकल समय के अनुसार रात 8.15 और भारतीय समयानुसार रात 11.45 से होगा। इसका लाइव प्रसारण टीवी पर आप स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर फ्री में देखने को मिलेगी। साथ ही इससे जुड़ी अन्य सभी अपडेट्स और जानकारियों के लिए INDIA TV SPORTS के साथ जुड़े रह सकते हैं।