ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार जूनियर भी क्रिस्टियानो की रोनाल्डो की राह पर आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. 15 अगस्त को इस बात का एलान कर दिया गया कि नेमार अब सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-हिलाल का हिस्सा बन चुके हैं. इस बात की जानकारी सऊदी प्रो लीग की तरफ से की गई. साल 2017 में नेमार जूनियर को पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने अपना हिस्सा बनाया था और इसके लिए उन्होंने 222 मिलियन यूरो की बड़ी रकम को खर्च भी किया था. वहीं नेमार को अब अल-हिलाल ने लगभग 900 करोड़ रुपए से अधिक की रकम पर 2 साल के लिए अपने क्लब का हिस्सा बनाया है.
नेमार जूनियर पेरिस सेंट जर्मेन का लगभग 6 साल तक हिस्सा रहे हैं. वहीं अल-हिलाल में नेमार की कीमत को लेकर साल 2025 तक यह अंदाजा लगाया गया है कि वह ऐड-ऑन और बोनस क्लॉज की वजह से लगभग 400 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है. सऊदी प्रो-लीग में नेमार अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
पीएसजी की तरफ से नेमार के अल-हिलाल के साथ जुड़ने को लेकर क्लब के प्रेसिडेंट की तरफ से उनके योगदान को लेकर धन्यवाद कहा गया. पीएसजी के प्रेसिडेंट नासिर अल खेलाफी ने नेमार को एक महान खिलाड़ी बताने के साथ उनके क्लब के साथ जुड़ने के पहले दिन को याद करते हुए कहा कि वह इसे अपने जीवन में कभी नहीं भूलेंगे.
पिछले कुछ सालों में फुटबॉल जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सऊदी अरब के फुटबॉल क्लबों के साथ जुड़ने का फैसला किया है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह वहां पर मिलने वाली बड़ी कीमत भी मानी जा सकती है. नेमार के अलावा क्रिस्टियानो रोनाल्डो, सादियो माने, करीम बेंजेमा सहित कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं. नेमार जूनियर ने पीएसजी के लिए 173 मुकाबलों में 118 गोल किए हैं.