स्पेनिश फुटबॉल महासंघ के निलंबित अध्यक्ष लुइस रुबियालेस ने अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. महिला फीफा वर्ल्ड कप 2023 में ‘किस’ विवाद को बाद से ही लुइस रुबियालेस लगातार चर्चाओं में बने हुए थे. अब उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) के ज़रिए अपने इस्तीफे की जानकारी दी. लुईस ने कहा कि वो अब पद पर नहीं लौट सकते हैं.
लुइस रुबियालेस ने एक्स पर अपने इस्तीफे के बारे में लिखा, “फीफा द्वारा मेरा तेज़ी से निलंबन और जो भी केस मेरे खिलाफ बन रहा है, उसके बाद ये साफ है कि मैं पद पर दोबारा नहीं लौट सकता.”
महिला फीफा वर्ल्ड कप 2023 में स्पेन ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस जीत के बाद लुइस रुबियालेस ने अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान स्पेन की स्टार महिला फुटबॉलर जेनी हरमोसो को बिना उनके परामर्श के होंथ पर किस कर लिया था. यह वाक़या ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था, जहां टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया था.
इस किस के बाद रुबियालेस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. रुबियालेस ने स्पेनिश फुटबॉल महासंघ के अंतरिम अध्यक्ष पेड्रो रोचा को रविवार देर रात इस्तीफे के बारे में बताया था. बता दें कि लुइस रुबियालेस के निलंबित किए जाने बाद 26 अगस्त को पेड्रो रोचा स्पेनिश फुटबॉल महासंघ के अंतरिम अध्यक्ष बने थे. रुबियालेस स्पेन के पूर्व खिलाड़ी हैं और वे 2018 से संघ के लिए बतौर अध्यक्ष काम कर रहे थे.
गौरतलब है कि रुबियालेस ने रविवार को टीवी पर भी इस बात का खुलासा कर दिया था कि वो इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा था कि वो अपना काम जारी नहीं रख सकते. एक कार्यक्रम में टीवी होस्ट को जवाब देते हुए लुइस रुबियालेस ने कहा था, “मैं इस्तीफा दे दूंगा, मैं अपना काम जारी नहीं रख सकता हूं.”