बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी लगातार यात्रा कर रहे हैं. निषादों के आरक्षण की बात कर रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस बड़ी संकल्प यात्रा से वह संदेश दे रहे हैं कि उनके समाज की ताकत क्या है. कुछ दिन पहले ही नालंदा में मुकेश सहनी ने अपनी यात्रा के तहत कार्यक्रम किया था. इन सबके बीच अब जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मुकेश सहनी पर खूब बरसे हैं.
दरअसल, जेडीयू कोटे से सांसद कौशलेंद्र कुमार बुधवार (13 सितंबर) को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नालंदा के अस्थावां पहुंचे थे. कार्यक्रम के तहत सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि ऊपर से आए हैं ऊपर चले जाएंगे, मुकेश सहनी हम लोगों से भी जूनियर हैं. मुकेश सहनी की राजनीति सात से आठ साल की है.
कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जिस समाज से मुकेश सहनी आते हैं उन्हें पता नहीं है कि उनके समाज में कितने लोग अभी पीड़ित हैं. सहनी बड़ा हो सकते हैं मगर समाज पिछड़ा है. नीतीश कुमार ने सबके लिए काम किया है. मुकेश सहनी के पास पैसा है. उनको पीड़ितों की मदद करनी चाहिए. कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि राजनीति में कितने लोग आए और कितने लोग चले गए. नीतीश कुमार, लालू यादव, स्व. रामविलास पासवान समेत कई पुराने लोगों ने बिहार की देखरेख की. आज बिहार आगे बढ़ रहा है.
बता दें कि बीते मंगलवार (12 सितंबर) को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ‘निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा’ के तहत पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित भी किया था. मुकेश सहनी ने सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक को निशाने पर लिया था और खरी खोटी सुनाई थी.