बच्चों ने बीच सड़क पर किताब निकाली और ए फॉर एप्पल और बी फॉर बॉल पढ़ने लगे. बच्चों के द्वारा बीच सड़क पर ही पाठशाला लगाया गया. यह अनोखा मामला जमुई से सामने आया, जहां विद्यालय भवन नहीं होने के कारण शिक्षा में आ रही दिक्कतों के बाबत स्कूली बच्चों ने जिले में अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों बच्चे सड़क पर ही पाठशाला लगाकर जमीन पर बैठ कर किताबें खोल ली और ए फॉर एप्पल तथा बी फॉर बॉल की पढ़ाई करने लगे.
मामला चकाई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पोझा पंचायत के पंचकठिया गांव से जुड़ा हुआ है, जहां पिछले 13 वर्षों से विद्यालय को अपना भवन नहीं है. लगातार मांग करने के बाद भी जब विद्यालय को अपना भवन नहीं मिला, तब स्कूली बच्चों ने जिला मुख्यालय के कचहरी चौक पर यह अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान बच्चों ने स्लोगन से लिखे बैनर भी अपने कपड़ों में लगा रखा था. दर्जनों की संख्या में बच्चे और उनके अभिभावक जिला मुख्यालय के कचहरी चौक पहुंचे. जहां उन्होंने सड़क पर ही अपना क्लास लगाना शुरू कर दिया.
छात्रा करिश्मा कुमारी ने बताया कि विद्यालय का अपना भवन नहीं है. छात्र-छात्राएं मिट्टी के कमरे में किसी तरह पढ़ने को विवश हैं. उसने बताया कि एक कमरे में विद्यालय के सभी बच्चे नहीं बैठ पाते हैं, ऐसी स्थिति में हमें पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती है. बारिश में जहां वज्रपात का डर रहता है वहीं, गर्मियों में भी स्थिति मुश्किल होती है.
बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि इसको लेकर पिछले कई वर्षों से संबंधित पदाधिकारी से इसकी मांग की, लेकिन विद्यालय का भवन नहीं बन सका है.