बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी गया दौरे पर हैं. यहां उनका कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने साइकिल चलाई और कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर जोश बढ़ाया. वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव के संकेत दिख रहे हैं. नीतीश मुक्त बिहार के लिए जन आंदोलन का रूप बनता जा रहा है. आज बालू माफिया और शराब माफिया बिहार की सरकार को चला रहे हैं.
सम्राट चौधरी ने साफ किया कि नीतीश कुमार के लिए अब एनडीए में कोई स्थान नहीं है. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब जी20 डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब सिर्फ नीतीश मुक्त बिहार बनाना हमारा लक्ष्य है.
वहीं, लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर केस चलेगा और यह एकदम चलना चाहिए. उन्हें कैसे छोड़ा जा सकता है. लालू चारा खाएंगे तो उन्हें कैसे छोड़ा जा सकता है. रेलवे में जमीन ली और नौकरी दी, इन सब मामलों में कैसे बच सकते हैं.
नीतीश ने लालू के खिलाफ कराई कार्रवाई: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि नीतीश कुमार ने पहले लालू को चारा घोटाले में जेल भिजवाया. उसके बाद जमीन के बदले नौकरी के मामले में भी कागजात नीतीश ने ही दिए, जिस पर अब कार्रवाई हो रही है.