जी20 में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात की तस्वीरों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पीएम ने खुद नीतीश कुमार की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से करायी. इसके साथ ही नीतीश के एक बार फिर से एनडीए में वापसी की चर्चाएं तेज हो गई हैं. एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए में नीतीश कुमार के लिए कोई स्थान नहीं है.
बता दें कि लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा रवाना किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि उनके लिए एनडीए में कोई जगह खाली नहीं है. एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट हमारा नारा है. आज से ही लोजपा के तमाम प्रकोष्ठों के अध्यक्ष राज्य के 38 जिलों में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने की दृष्टि से यह संकल्प यात्रा निकाली गई है.
वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव हो एनडीए को जीत दिलाने के लिए लोजपा रामविलास पूरी तरह से तैयार है. लोकसभा के 40 सीट पर एनडीए गठबंधन मजबूती से सरकार बनाने का काम करेगी. वहीं चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जनादेश को अपमानित किया है. बीजेपी और बिहार की जनता को नीतीश कुमार ने धोखा देने का काम किया है.
चिराग ने कहा कि बीजेपी एनडीए की सरकार जब बिहार में बनेगी तो बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लेकर काम किया जाएगा. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में वर्चस्व की लड़ाई हम लगातार देख रहे हैं. एक मंत्री एक दूसरे मंत्री को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार बिहार में हत्याएं हो रही हैं. भ्रष्टाचार की भेंट बिहार की जनता चढ़ रही है. इस पर बिहार के मुख्यमंत्री मौन हैं. नीतीश कुमार इसलिए बर्दाश्त कर रहे हैं कि वह विपक्ष का चेहरा बने हैं, लेकिन मुंबई बैठक में भी सीएम नीतीश कुमार को भूमिका नहीं दी गई.
चिराग पासवान ने कहा कि आज पहले चरण में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बेतिया और बगहा के लिए रथ रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि 17 को विश्वकर्मा पूजा है और 18 को तीज पर्व है, इसको ध्यान में रखते हुए फिर 20 तारीख से दूसरे चरण का संकल्प यात्रा शुरू किया जाएगा. पांच चरण में यह संकल्प यात्रा 38 जिलों में चलेगी. 25 नवंबर को संकल्प यात्रा पटना में संपन्न होगी. 28 नवंबर को गांधी मैदान में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लेकर बिहार के तमाम जनता जनार्दन इस रैली में शामिल होंगे. उम्मीद है कि लगभग ढाई से तीन लाख लोग गांधी मैदान में उपस्थित होंगे.
विपक्ष एकजुट होकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. लेकिन उनका विजन क्या है जनता जानना चाहती है. महाराष्ट्र में मारे गए बिहार के मसले पर चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा रामविलास संपर्क में है. कहीं किसी प्रकार की मदद की जरूरत होगी तो हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात करके हर हाल में मदद करेंगे. वहीं उदयनिधि के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि मुंबई में सनातन धर्म को समाप्त करने की योजना बनाई गई थी. इस योजना की हमारी पार्टी निंदा करती है. राजनीति में केवल विकास की चर्चा होनी चाहिए. जाति धर्म की चर्चा नहीं होनी चाहिए .जाति और धर्म निजी मामला है टिप्पणी नहीं होनी चाहिए लेकिन आज यह फैशन बन गया है.