राजधानी पटना में बाइक सवार बदमाश लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. रूपसपुर थाने के ओवर ब्रिज के नीचे से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने झपटा मारकर पांच लाख रूपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए हैं. सीसीटीवी केमरे में बाइक सवार की तस्वीर कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि सौरव कुमार जगदेव पथ स्थित एसबीआई बैंक से 5 लाख रूपये की निकासी कर बाइक से पाटलीपुत्रा स्टेशन रोड स्थित विक्रम टिम्बर के ऑफिस जा रहा था.
सौरव विक्रम टिम्बर में अकाउंटेंट के पद पर है. वहीं खेमनीचक निवासी सौरव कुमार ने रुपशपुर थाना में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जिसमें पीड़ित ने बताया कि वह पाटलीपुत्रा स्टेशन रोड में स्थित विक्रम टिम्बर में एअकाउंटेंट के पद पर काम करता है. टिम्बर के आवश्यक काम के लिए वह शुक्रवार की दोपहर जगदेवपथ स्थित एसबीआई बैंक से 5 लाख रूपये निकासी कर एक बैग में रख कर ला रहा था. इस दौरान बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
पीड़ित सौरभ कुमार ने कहा कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश हेलमेट पहने हुए पीछे से पहंचे और झापटा मारकर पैसे से भरा बैग छीन लिया. इस दौरान उनका बाइक असंतुलित हो गया और वह बाइक से गिर कर जख्मी हो गए. वे उठकर शोर मचाते तबतक बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए फरार हो गए. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुट गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.