बिहार के आरा में चेल्लुम जुलूस में पथराव की घटना हुई. गुरुवार की देर शाम पथराव से भगदड़ मच गई. कई लोग जख्मी हो गए हैं. स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए लिए प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के शीश महल चौक की है, जहां बड़ी संख्या में हर साल लोग ताजिया जुलूस में लोग शामिल होते हैं. सूत्रों के मुताबिक ताजिया जुलूस में घर की छत से पत्थर फेंका गया था.
इस घटना नें दो लोगों को चोट लगी है, जिनका इलाज किया जा रहा है. पत्थराबी की घटना में शामिल दो लोगों को पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूचना के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस ने जिन दो लोगों को अपने हिरासत में लिया है, वह शराब की नशे में चेहल्लुम जुलूस पर पत्थरबाजी करने की बात कह रहे हैं. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात किया गया है. भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव भी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और एक एक पल की जानकारी लेने में जुटे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि देर शाम चेहल्लुम के ताजिया का जुलूस शीश महल चौक से गुजर रहा था. इसी बीच वहां एक मकान से कुछ शरारती तत्वों के द्वारा जुलूस में शामिल लोगों पर पत्थराव किया गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान ताजिया जुलूस को परिवार के साथ देखने आएं काजीटोला मुहल्ला निवासी मोहम्मद इकबाल के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फैसल और एक मुस्लिम महिला के सर पर पत्थरबाजी में चला ईंट लग गया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए.
“जुलूस में शामिल नहीं थे. अपने परिवार के साथ ताजिया जुलूस देखने के लिए आए थे. मिठाई और नमकीन खरीदकर जा रहे थे. इसी दौरान मेरे सिर में चोट लग गई, जिससे मेरा सिर सुन पड़ गया. पता नहीं चला है कि पत्थर चलाया या लाठी से मारा गया है.” -मोहम्मद फैसल, पीड़ित
वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद भोजपुर डीएम और एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. घटना की छानबीन में जुटी पुलिस ने जिस मकान से पत्थरबाजी की गई है, उस घर के दो लोगों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही इसमें प्राथमिकी दर्ज कर अन्य शरारती तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने में लगी हुई है.
“शहर में निकलने वाले चेहल्लुम का ताजिया जुलूस लगभग समाप्त होकर विसर्जन के दौर में था. तभी करीब 11.30 बजे के आस-पास यहां एक कॉर्नर पर स्थित घर से कुछ लड़कों के द्वारा पत्थर फेंका गया. जिसमें नीचे खड़े एक युवक के सर में पत्थर लग गया. एक महिला भी घायल हुई है. इसी बीच भगदड़ की स्थिति हो गई. अब स्थिति कंट्रोल में हैं. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है”- प्रमोद कुमार यादव, भोजपुर एसपी