बिहार में पटना के बाद भागलपुर जिले में डेंगू के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. आपको बता दें कि 21 दिन के अंदर डेंगू से भागलपुर दूसरी मौत है. भागलपुर में अब भी डेढ़ सौ से ज्यादा डेंगू पीड़ित मरीज भर्ती हैं. 2 दिन पहले ही भागलपुर के डीएम ने व्यस्था का जायजा लेने के लिए मायागंज अस्पताल का दौरा किया था. लेकिन सरकारी एहतियात और जागरूकता के बावजूद अभी भी डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई है.
भागलपुर में डेंगू की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत हो चुकी है. उसके पिता भी डेंगू की चपेट में हैं. वो भी अस्पताल में भर्ती हैं. मृत मासूम बच्ची की नाम रिद्धिमा आर्य था. रिद्धिमा तिलकामांझी चौक के हटिया रोड स्थित एक पैथोलॉजी के संचालक रवि कुमार की बेटी थी. रिद्धिमा की उम्र महज 4 वर्ष थी, जो कि डेंगू से उसकी मौत हुई .
परिजनों ने बताया कि 2:00 बजे रात में तेज बुखार के साथ पेट में दर्द हुआ. बच्ची के पिता ने ये बात डॉक्टरों से कही थी उसे इंजेक्शन दिया गया लेकिन वह बच नहीं पाई. रिद्धिमा के पिता रवि कुमार भी डेंगू से ग्रसित हैं. रिद्धिमा मंगलवार की रात से ही 15 बार उल्टी और दस्त की शिकार थी. जो की 2:00 बजे तक तेज बुखार के साथ पेट में दर्द से पीड़ित हुई थी.
भागलपुर में पटना से पहुंची टीम लगातार दो दिनों से सर्वे कर रही है. इस दौरान करीब 71 जगह पर डेंगू के लारवा मिले हैं. शहर में डेंगू का हॉटस्पॉट तिलकामांझी चौक, हटिया रोड एवं मायागंज अस्पताल के पास बना है. मुख्य रूप से तिलकामांझी चौक के हथिया रोड में डेंगू के मरीजों की संख्या अधिक मिल रही है. कोरोना काल जैसा हाल इस समय मायागंज अस्पताल का हो गया है. डेंगू मरीजों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल पा रहे हैं.
डीएम सुब्रत कुमार ने मायागंज अस्पताल का निरीक्षण कर 100 बेड वाले फैब्रिकेटेड वार्ड को चालू करने का निर्देश दिया था. लेकिन अब वो भी कम पड़ गया है. आपको बता दें कि मायागंज अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए करीब डेढ़ सौ बेड रिजर्व है. इसके बाद भी लोगों को बेड नहीं मिल पा रहा है. कई लोग लॉबी में जमीन पर चादर बिछाकर अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं स्लाइन चढ़वा रहे हैं.
मायागंज अस्पताल में डेंगू के मरीज, कोरोना की तर्ज पर बढ़ रहे हैं. लगातार टेस्ट रिपोर्ट काउंटर पर सैकड़ों की संख्या में लोग अपना सेंपल जमा करवा रहे हैं. मरीज और उनके परिजन बताते हैं कि ”रिपोर्ट देने में भी देरी हो रही है. जिस वजह से हमें ना ही बेड मिल पा रहा है और हम ना ही संतुष्ट होकर अपने घर जा पा रहे हैं.”