बिहार के गया में शिक्षा के मंदिर में नशे की बड़ी खेप बरामद की गई है. लाखों मूल्य का नशीला पदार्थ डोडा बरामद किया गया है. बरामद किया गया मादक पदार्थ 1652 किलोग्राम है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. छापेमारी में एसएसबी और पुलिस की टीम शामिल थी. जिले के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सरकारी विद्यालय से नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. बरामद डोडा लाखों रुपये की बताई जाती है.
बताया जाता है कि कोठी थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बेंगादोहर से पुलिस-एसएसबी की टीम ने 60 बोरा डोडा को बरामद किया है. डोडा अफीम की फसल से तैयार किया जाता है. कोठी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बेंगादोहर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक व्यक्ति के द्वारा दर्जनों बोरी में कुछ संदिग्ध सामान रखा गया है. इसकी सूचना कोठी थानाध्यक्ष राजकुमार को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई.
वहीं, कोठी थाना अध्यक्ष राजकुमार की नेतृत्व में उक्त सरकारी स्कूल में छापेमारी की गई. इस दौरान डोडा की भारी खेप देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. एक के बाद एक कर साठ बोरे बरामद किए गए. कुल 1652 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया है. वहीं मौके से डोडा तस्कर शिवनंदन पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस यह पता लग रही है कि इस नशीला पदार्थ के तस्कर कौन-कौन लोग हैं. वहीं स्कूल परिसर तक मादक पदार्थ कैसे पहुंचा. पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है, कि कहीं मादक पदार्थ की तस्करी के इस खेल में उक्त सरकारी विद्यालय के शिक्षकों की भी भूमिका तो नहीं है, इसकी जांच गंभीरता से की जा रही है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है और मामले का पूरी तरह से खुलासे के लिए कार्रवाई कर रही है.
”60 बोरे में रहे नशीला पदार्थ डोडा की बरामदगी की गई है. इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूरे मामले के खुलासे में जुटी हुई है. विद्यालय में डोडा जैसा नशीला पदार्थ इतने बड़े पैमाने पर कैसे पहुंचा. यह एक बड़ा सवाल है और पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.”- राजकुमार, थानाध्यक्ष, कोठी